उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने कल दिनांक 28/5/2021 को अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड की गंभीरता को देखते हुए जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन ए0सी0एम द्वितीय अंजुम बी को दिया। ज्ञापन में मांग की गई के घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक को 20 लाख रु0 एवं उपचाराधीन प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रु0 का मुआवजा आरोपियों की संपत्ति कुर्क करके दिया जाए तथा मृतकों के परिवार में से एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए व घटना के आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उनको कड़ी से
कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में यह घटना हुई है वहां के संबंधित थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध है अतः जांच करा कर संबंधित थाना पुलिस के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिला प्रशासन को इस घटना को गंभीरता पूर्वक लेकर आरोपियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इं0 वी0पी0 सिंह,संजीव कुशवाहा, दिनेश चौहान, संजीव सोलंकी,रामबाबू वर्मा, विवेक अग्रवाल आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।