उत्तर प्रदेश अलीगढ़ – आइए हम आपको बताते हैं कैसे अलीगढ़ के नटवरलाल राशन डीलर अपनी चालाकी के चलते कैसे प्रशासन की नाक के नीचे से लोगों के हक का राशन को मारकर पचा जाते हैं। और किसी को कोई कानों कान खबर नहीं होती हैं । जी हां हम आप को बता दे कि अलीगढ़ के दिल्ली गेट इलाके के महमूदनगर एलडीए कॉलोनी शाहजमाल क्षेत्र के रहने वाले लोग का सब्र का बांध तब उस समय टूट गया जब वह मंगलवार की सुबह राशन लेने के लिए राशन डीलर मोहम्मद इस्लाम के यहां पहुंचे थे। जिस पर राशन डीलर ने राशन देने से मना कर दिया। वहां के लोगों का आरोप है कि राशन डीलर ने एक साथ तीन से चार महीने की पर्चियां एक साथ काट दी है। शाहजमाल क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन से तीन महीने के पैसे ले कर पर्चियां काट कर दे दी गई है और राशन डीलर सिर्फ कोरोना के चलते सरकार के द्वारा जो गरीब जनता को 3 महीने तक फ्री वाला राशन दिया जा रहा है । राशन डीलर सिर्फ उसे ही बांट रहा हैं। और पैसे वाला राशन को वह ब्लैक में बिक रहा है जिसके चलते वहां की जनता को खाने पीने के लिए काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जब इस बात की सूचना वहां के वार्ड नंबर 32 के पार्षदपति मुरादबचन से की गई तो उन्होंने ने इसकी शिकायत जिला आपूर्ति अधिकारी को लिखित में की गई लेकिन इसके बावजूद भी आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है जिसके चलते उन्होंने परेशान होकर राशन डीलर और जिला पूर्ति अधिकारी की शिकायत को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। पार्षद पति ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कि राशन डीलर लगातार कई महीनों से लोगों को एक साथ तीन चार महीने की पर्चियां बांट देता है और राशन को सरकारी आदेश के अनुसार राशन की दुकान को एक महीने खोलने की जगह 2 से 3 दिन में खोलकर राशन बांट कर दूर हो जाता है । जिसके चलते एक साथ सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है जिसके चलते कुछ लोगों को राशन मिल पाता है और कुछ लोग बगैर राशन के रह जाते हैं जिन्हें यह कह कर भगा दिया जाता है कि अब राशन खत्म हो गया अगले महीने आना कहें कर लौटा दिया जाता है। और साथ ही वहां एक चीज और देखने को मिली जहां पूरा शहर कोरोनावायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है वही शाहजमाल के राशन डीलर कोरोना गाइड लाइंस की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ना तो उन्होंने सैनिटाइजर रखा है और ना ही लोगों के लिए गोल घेरे बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं जिसके चलते सैकड़ों की भीड़ राशन लेने के लिए एक साथ टूट पड़ती है अब ऐसे में कोरोनावायरस फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है अब सोचने वाली बात यह है ।कि इन सभी बातों का जिम्मेदार आखिर कौन हैं ?