उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम एवं उड़ान सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में “चित्रकला प्रतियोगिता ” का आयोजन जवाहर भवन नगर निगम में किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण किया। प्रतियोगिता की थीम कोरोना के दौरान महिलाओं की भूमिका रखा गया था। बालक एवम् बालिकाओं ने मह्मोहक चित्रों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उड़ान सोसायटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालकों में महिला सशक्तीकरण की अलख जगाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मौ. फुरकान, नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह, अपार नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उड़ान सोसायटी के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद बिलाल, बसाब घोष, मेघा शर्मा, नीलम सैनी, श्रीमती देवी, रेखा सिंह, दीपक सिंह, विनी भारद्वाज, श्रेया पाठक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।