आयोजन समिति को मिला सम्मान
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के यहां आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन ” वैश्य महाकुंभ ” को ऐतिहासिक बनाने बाले आयोजन समिति से जुड़े सेवादारों की पीठ थपथपा कर उन्हें यहां होटल महाजन पैलेस में सम्मानित किया गया। भव्य आयोजन के मुख्य संयोजक मानव महाजन ने इस दौरान कहा कि वार्ष्णेय, अग्रवाल, महाजन, माहेश्वरी, खंडेलवाल, जायसवाल, जैन आदि वैश्य उपवर्ग के स्थानीय लोगों की इस आयोजन हेतु एक जुटता ने इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया। आयोजन समिति से जुड़े राष्ट्रीय युवा महासचिव पंकज धीरज ने सभी का माल्यार्पण कर सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किये। सम्मानित होने वालों में प्रदीप गंगा, कमल गुप्ता, आलोक अग्रवाल, जय गोपाल वीआईपी, प्रमीत गुप्ता, आलोक बैंकर, कृष्णा गुप्ता, प्रीति वार्ष्णेय, विष्णु भैया, राजेन्द्र कोल, पंकज वार्ष्णेय, योगेश महाजन, विशाल देशभक्त , विशाल पोशाक, मुनेंद्र वार्ष्णेय,यतीश गुप्ता, राजकुमार, घनेन्द्र वार्ष्णेय, विनोद बालाजी ,राकेश वार्ष्णेय,अनिल अग्रवाल,आनंद गर्ग आदि उपस्थित रहे।