तहसील इगलास के नगला चूरा की कु. करिश्मा के अनुरोध पर बीडीओ पहुंचें गाँव, सड़क मरम्मत हेतु तैयार की कार्य योजना
डीएम के निर्देश पर नगला चूरा में लड़की की शादी से पहले बनेगी सड़क, बीडीओ के साथ टीम ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को कलक्ट्रेट में आज करिश्मा कुमारी पुत्री विसंबर निवासी नगला चूरा तहसील इगलास ने अपना प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह चूरा नगला की रहने वाली है तथा मेरी शादी दिनांक 27 फरबरी 2021 को होनी तय हुई है मेरे गांव नगला चूरा की सड़क व मोहल्ले की गली काफी पुरानी होने के कारण नीचे की साइड में बैठ गई है और जिसके कारण गांव का सारा पानी व कीचड़ उसमें भरी रहती है जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।मेरी 27 फरबरी को बरात आनी है।उस बारात को वहां से निकलने के बास्ते काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा अतः आपसे निवेदन है कि गांव की सड़क को बनवाने का कष्ट करें जिससे कि मेरी शादी में किसी भी प्रकार की दुविधा पैदा ना है।उक्त शिकायत का डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ इगलास को फोन कर समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।डीएम चन्द्रभूषण सिंह द्वारा दिये गए निर्देश पर बीडीओ पंकज यादव चूरा नगला पहुंचे और सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू की। इसके साथ उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश प्राप्त होते ही वे गांव में आये है तथा शिकायत कर्ता करिश्मा कुमारी के घर तक 150 मीटर लम्बाई की सड़क बनेगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा इसमें लगभग 398000 रुपये का प्राक्कलन किया है।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान