उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सौ साला कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को बुलाये जाने का स्वागत पूर्व छात्रों ने किया है । उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष एवं एएमयू के पूर्व छात्र डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा कि एएमयू के सौ वर्ष के इतिहास में अनेक स्वर्णिम पड़ाव आये हैं लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का इस अवसर पर ऑनलाइन उद्बोधन सबसे अलग है । आज इस अवसर पर एएमयू के चांसलर डॉ मुफ्फदल सैफुद्दीन, वाईस चांसलर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित कर राष्ट्र प्रथम की अवधारणा को बल दिया है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी तरह के विचारों को आने के लिए खिड़की का काम करते हैं। एएमयू में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन ने सबका साथ व् सबका विकास के विचार को और मजबूत किया है । प्रधानमंत्री जी द्वारा एएमयू के मूल्यों पर अपने विचार रखे गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एएमयू पर राष्ट्र को पूरी दुनिया में दर्शाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । ज्ञानेंद्र मिश्रा के अनुसार एएमयू में प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले को यह समझना होगा। प्रधानमंत्री हमेशा देश के विषय में सोचते है इसलिए इस अवसर पर उन्होंने एएमयू को छात्रों को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के उन अनसुने स्वतंत्रवीरों के विषय में जानकारी सामने लाने की चुनौती देना बताता है कि प्रधानमंत्री एएमयू को किस दिशा में जाते हुए देखना चाहते हैं ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा