सुपर मार्केट में सस्ते दामों पर मिलेगा गुणवत्तायुक्त घरेलू और सबसे सस्ता सामान
-मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस के साथ अल करीम मेगा मार्ट में उपलब्ध है हर ब्रांड के प्रोडक्ट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्वार्सी चौराहे से अनूपशहर बाईपास पर कमिश्नरी के पास अलीगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ युवा समाजसेवी शोएब अहमद ने अपनी युवा सोच को आगे बढ़ाते हुए और युवा को रोजगार व लोगों को खाने पीने की अच्छी और सस्ती घरेलू उत्पादनओं के सामान का एक अलकरीम मेगा मार्ट के नाम से सुपर मार्केट शुरू किया है। जिसका उद्घाटन पिता नब्बन खान ने फीता काटकर किया। इस सुपर मार्केट की खास बात यह है कि यहां सस्ते दामों में गुणवत्तायुक्त रसोई का सामान मिलेगा। इसके अलावा यहां पीएनजी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज, टाटा, निलोन, टॉप, डाबर, कैडवरी, किसान, हैंज, टाटा की दालें, बीएमबी, शान ए दिल्ली मसाले, बन्ने नवाब, एवरेस्ट, कैट मसाले, एमडीएच जैसे प्रोडक्टों के साथ ओडीओपी प्रोडक्ट भी मिलेंगे। ओडीओपी प्रोडक्ट सीधे लाने के चलते यहां बाजार से सस्ता भाव मिलेगा। जबकि सुपर मार्केट का हर सामान सैनिटाइज किया गया है। यह जानकारी देते हुए डायरेक्टर शोएब अहमद ने बताया कि सुपर मार्केट का उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ता सामान देना है। उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे हर तरह की वैरायटी में सामान तो मिलेगा ही। साथ ही डिस्काउंट भी मिलेंगा। वहीं गरीब लोग सोचते हैं कि सुपर मार्केट में सामान महंगा होता है। ऐसे में यह मार्केट अमीर-गरीब की खाई पाट देगा। जानकारी दे दें कि क्वार्सी चौराहे से धौर्रा बाईपास रोड पर कमिशनरी के पास अलकरीम गार्डन है। जिसके पास अलकरीम मेगा मार्ट के नाम से यह सुपर मार्केट खोला गया है। डायरेक्टर शोएब अहमद के मुताबिक लॉकडाउन के बाद परिवार के सभी युवाओं ने मिलकर यह व्यवसाय खोला है। इससे पारिवारिक बिजनेस भी होगा। साथ ही लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि बड़े भाई ताबिज खान,नवाजिश खान, नायाब अहमद, शादाब खान इसमें पार्टनर हैं। उन्होंने बताया कि आसपास सुपर मार्केट नहीं है। यहां लाए गए सारे प्रोडक्ट सैनिटाइज किए गए हैं। ग्राहकों के हैंडवाश कराकर मास्क दिये जा रहे हैं। जो लोग गरीब हैं। वह मॉल में चढ़ने से डरते हैं। ऐसे में सोच बदलने के लिए यह सुपर मार्केट खोला है। यहां बाजार से महंगी चीज नहीं है। बल्कि सामान डिस्काउंट के साथ मिलेगा। सारी फैसिलिटी अलग से। इधर-उधर भटकने की बजाए लोग एक छत के नीचे ही खरीदारी कर सकेंगे।
यहां पर मिलेगा ये सामान –
आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी, बेसन, डायपर, सैनेटरी पैड, चाकलेट, बिस्किट, नमकीन, सभी तरह के जूस, कोल्डड्रिंक्स, शैंपू, कंडिश्नर आदि विभिन्न वैरायटी में है। हनी, डाबर, हमदर्द के सभी प्रोडक्ट हैं। प्रचलित सभी कंपनियों के रस्क (पापे), हैंड वॉश, सैनिटाइजर, आइसक्रीम, मिल्क क्रीम, चटनी, स्वीट कोर्न, रसगुल्ला, सोनपापड़ी, मिक्चर, परफ्यूम, रेजर ब्रांडेड, सर्फ, साबुन, फेसबॉश, तेल, बेबी के पूरे प्रोडक्ट, कास्मेटिक के सारे ब्रांड, हिमालया, लिबोलिया, गार्नियर, पियर्स, गोदरेज, गुडनाइन, हिट, मैड एंगल, एंटिसेप्टिक प्रोडक्ट में डेटोल, सेवलोन, रिफाइंड, टाटा के सारे प्रोडक्ट हैं। चायपत्ती में टाटा अग्नी, रेड लेवल, मोटवानी, हर तरह के बिस्किट, अमूल और मदर डेरी की सारी रेंज है। क्वालिटी वॉश, पारले, पीएनजी, संतूर, लाइफब्वाय, गोदरेज, टाटा, हिंदुस्तान यूनीलीवर, निलोन, टॉप, डॉबर, कैडवरी, किसान, हैंज, टाटा की दालें, बीएमबी, शान ए दिल्ली मसाले, बन्ने नवाब, एवरेस्ट, कैट मसाले, एमडीएच, ड्राइफ्रूट्स, कोर्न फ्लैक्स, ग्रीन टी, घी, चीनी, एयर सैनिटाइजर आदि सामान मिलेंगा।
यह हैं ओडीओपी प्रोडक्ट
-केरला के मसाले
-कश्मीर के ड्राइफ्रूट्स
-हाथरस की हींग है
1500 की शॉपिंग पर फ्री है एक किलो की चीनी सुपर मार्केट में 1500 की खरीद करने पर एक किलो चीनी डिस्काउंट के तहत दी जाएगी। वहीं ओपनिंग डिस्काउंट के रूप में दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे में एमआरपी से भी कम रेट पर सामान दिया जा रहा है।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान