उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में चलाए जा रहे डेंगू रोधी नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हर रविवार मच्छर पे वार रैली निकाली गई।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में नगरीय मलेरिया की 10 सदस्य टीम द्वारा फायर बिग्रेड कॉलोनी,रसल गंज,सराय हकीम,बेगपुर महेंद्र नगर, गंभीरपुरा,सासनी गेट,धनीपुर, नौरंगाबाद छावनी,शांति पुरम कॉलोनी आगरा रोड, इंदिरा नगर, ज्ञानसरोवर एवं नगला मसानी में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही के साथ-साथ लारवा रोधी दवा का छिड़काव,पायरेथ्रम का छिड़काव एवं पायरेथम की फागिंग कराई गई।सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक मोनू, श्रीमती नीलम यादव, जितेंद्र वार्ष्णेय के कार्य का सुपरविजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी द्वारा स्वयं किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इंदिरा नगर में डेंगू धनात्मक रोगी से वार्ता कर उसके घर एवं आसपास स्वयं कूलर एवं पानी के पात्र भी चेक किए गए। उपस्थित लोगों को डेंगू से बचाव हेतु क्या करें क्या ना करें के पंपलेट भी वितरित किए गए।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान