उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना ने रिपब्लिक भारत चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में नुमाइश मैदान स्थित लाल ताल पर जिला अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने प्रताप टुडे न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी और उनके साथ की गई मारपीट लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है । और उद्धव सरकार से सच सहन नहीं हो रहा है। इसलिए सच को दबाने के लिए साज़िश के तहत अर्णव गोस्वामी से मारपीट की और उनकी गिरफ्तारी करा कर सत्ता का दुरुपयोग किया गया । करणी सेना अर्णब गोस्वामी के साथ है । हम अन्याय नहीं होने देंगे । जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने माँग की है। कि महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेन्द्र सिसोदिया, ई0 वी पी सिंह,नेत्रपाल सिंह ,कुलदीप राघव, ब्रजराज सिंह,गोपाल शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह ,अवनीश राघव,कमल गुप्ता, शरद जैन, ऋषि कुमार ,आशु चौहान, गौरव सिंह, आलोक चौहान, तरुण कुमार ,ओपी सिंह राघव, सुशील सिंह, गुल्लेश तोमर आदि करणी सैनिक उपस्थित थे ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन