एटा जनपद के डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को प्रातः जीटी रोड स्थित मण्डी समिति पहुंचकर सर्वप्रथम खाद एवं रसद विभाग के केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पाया कि धान खरीद के तहत आंवटित लक्ष्य 3000 कुण्टल के सापेक्ष अभी तक कुल 800 कुण्टल एवं 9000 कुण्टल मक्का खरीद के सापेक्ष 350 कुण्टल अनाज खरीदा गया है। इसके अलावा मण्डी समिति के एक अन्य भारतीय खाद्य निगम केन्द्र पर 300 एम0टी0 के सापेक्ष सिर्फ 15 एम0टी0 धान की खरीद की गई है। डीएम ने दोनों केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि अच्छे किसानो से सम्पर्क स्थापित करें, जिससे
कि आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति की जा सके। किसानों को जानकारी दी जाए कि सामान्य धान 1868 एवं ग्रेड-ए धान की खरीद 1888 रूपये प्रति कुण्टल की जा रही है। किसान भाई अपने धान का सैम्पल प्रथम दृष्टया केन्द्र पर जाकर नमी मापक यंत्र से चैक करा लें। धान 17 प्रतिशत एवं मक्का 14 प्रतिशत नमी तक ही खरीदी जाएगी। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर, केन्द्र प्रभारी भगवत स्वरूप, पवन कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान