उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम ने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ही लव जिहाद पर दिये बयान को समाज में धार्मिक नफ़रत फैलाने वाला बताया उन्होंने कहा कि भाजपा बलात्कारियों पर तो कानून बना नही पा रही है महिलाओ को सुरक्षा देने में वह विफ़ल साबित हो रहे है समूचे उत्तर प्रदेश में महिलाओ के ख़िलाफ़ अपराध चरम पर है बेटियों को अपराधी ज़िन्दा स्वाहा कर रहे है यूपी की अपंग कानून व्यवस्था का लाभ उठाकर पुरे देश के छठे हुए गुंडे बदमाश अपराधी यूपी को अपनी आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनाये हुए है और मुख्यमंत्री जी को लव और जिहाद की पड़ी है उनको नही पता उनकी सरकार की कानून व्यवस्था आज किस मोड़ पर खड़ी है यही कारण है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिये लव जिहाद जैसे धार्मिक बटवारे के मुद्दे लाकर हिन्दू तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जो समाज में अलगाव एवंम धार्मिक उन्माद पैदा करने वाली है भाजपाई अपनी सत्ता की लालसा में देश के नागरिकों में धर्म के नाम पर बटवारा कर देश की एकता अखण्डता से खेल रहे है जो घोर निन्दनीय है ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा