उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रतिभा कॉलोनी के अन्दर गिरा लठ्टा 12000 हजार लाइन का लठ्टा आज प्रतिभा कॉलोनी के अन्दर राम बाग कॉलौनी में पन्ना लाल स्कूल के बराबर आज दिन में लगभग सुबह दस बजे एक लठ्टा अचानक गलने की बजह से टूट कर गिरा गया पास के ट्रांसफार्मर में जोरदार ब्लास्ट हुआ मौहल्ले के सभी लोग निकल कर बाहर आ गये बिजली विभाग में तमाम कॉल करने के बाद भी शाम तक लोग न आये ठीक करने । जहां लठ्टा गिरा है वहां आज कोई बड़ा वाहन नहीं खड़ा था जब कि उस जगह लोग अपने चार पहिया वाहन की पार्किंग खडी कर देते हैं जिस्से कि एक बडा हादसा होने से टला है। वहां के निवासी विशाल वार्ष्णेय ने बिजली घर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन