उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अनीश राजा जी के निर्देश पर अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में में पार्टी के प्रत्याशी राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी जी के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर वोट की अपील की गई अर्जुन ठाकुर की टीम पिछले 3 दिनों से नौगांवा सादात में डटी हुई थी जो लगातार पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे टीम द्वारा हाफिजपुर बरखेड़ी सादात गजाना मुबारकपुर मकबूल पुर शेखुपुरा जलालपुर नारायण साहिबपुर कमालपुर इत्यादि गांव में प्रचार प्रसार कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे तथा आज प्रचार समाप्त होने पर वापस अपने गृह जनपद लौट आए जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा भाजपा के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी है और लोग उससे तंग आ चुके हैं जनता किसी भी कीमत पर भाजपा के लोक लुभावने वादों पर एतबार नहीं करना चाहती जनता आज अखिलेश यादव जी के कार्यकाल को याद कर रही है नौगांवा सादात उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रहे हैं भाजपा के प्रति स्थानीय लोगों की नाराजगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है इसका खामियाजा उसे हार के रूप में देखना पड़ेगा चुनाव में भाग लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष शमशेर खान जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर इसहाक अल्वी जिला सचिव सनोज यादव उपेंद्र यादव थे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा