उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन को थाना क्वार्सी से मिली
दिनांक 26/10/2020 को प्राप्त हुई बालिका का कोई पता नहीं मिल पा रहा है । प्राप्त
जानकारी के अनुसार पीआरवी 732 को छर्रा अड्डा पुल के नीचे से एक मानसिक दिव्यांग बालिका
मिली थी जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी । बालिका की उम्र लगभग 10 वर्ष है ।
थाना क्वार्सी पुलिस ने बालिका की जीडी अंकित तत्काल बालिका को चाइल्ड लाइन की
सुपुर्दगी में भेज दिया । बालिका को चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अनूप कुमार को इलाज़ हेतु दिखाया गया तथा बालिका से बात कर उसका पता जानने की कोशिश
की लेकिन बालिका की भाषा एवं दिमागी हालत के कारण उसका उचित पता नहीं चल सका है । बालिका के बाएँ पैर व् हाथ में लकवा मार चुका है तथा सामान्य रूप से चल फिर पाने में असमर्थ है । बालिका के विषय में अधिक जानकारी चाइल्ड लाइन के लोधीपुरम स्थित कार्यालय से
प्राप्त की जा सकती है ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन