उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मां की महिमा का वर्णन जितना किया जाए उतना कम है । नन्ना भक्त गगन अग्रवाल नौरंगाबाद निवासी हर वर्ष अपने परिवार और समाज को मैया के नवरात्रों में बचपन से देखता आ रहा हूं कि ज्यादातर सभी लोग 9 दिन मैया का व्रत रहते है । गगन अग्रवाल की उम्र महज 15 वर्ष हैं । गगन के मन में भी मैया के प्रति व्रत रखने की भावना जागृति हुई व्रत रहने की तो इस बार गगन भी मैया के नवरात्रों में 9 दिन व्रत रहे कर मैया की भक्ति कर रहा है और मैया रानी उसे इतनी शक्ति दी ।कि गगन को व्रत रहने में कोई परेशानी नहीं हुई है । गगन अग्रवाल ने कहा कि मैया रानी इतनी महान है । कि वह हमेशा अपने भक्तों पर मैहर करती रहती हैं । हमें आज बस जरूरत है तो मां पर विश्वास रखने की मेरी मैया से प्रार्थना है कि इस कोरोना काल में संकट की घड़ी को जल्द से जल्द से समाप्त कर दे ऐसी मैं मैया से दुआ करता हूँ ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा