बाबा साहब की तर्ज पर शिक्षा की चौपाल लगाकर शिक्षा के प्रति कर रहे जागरुक (डीआर यादव)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रतिष्ठा आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर और प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन डॉक्टर डीआर यादव अपनी टीम के साथ अतरौली क्षेत्र के धुर्रा गांव में जाटव समाज के बीच में पहुंचे जहां पर बाबा साहब के आदर्श पर चलते हुए उन पर माल्यार्पण किया और समाज को शिक्षा का पाठ सिखाया आज बाबा साहब नहीं होते शायद आज का भारत नहीं होता बाबा साहब ने पिछड़े हुए समाज के लिए बहुत काम किया संविधान को बनाया और उनके आदर्शों पर आज पूरा देश चलता है आज हमको बाबा साहब पर नाज है डी आर यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि समाज के विकास के लिए शिक्षा को ध्यान में रखते हुए हम पूरे तरीके से प्रत्येक स्तर पर जाटव समाज के साथ खड़े हैं हम चाहते हैं कि जाटव समाज का विकास तेजी से हो। ऐसे काम करने के लिए डीआर यादव को गांव की महिलाओं ने भी आशीर्वाद दिया है और इस मिशन की सराहना की है।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा