उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत अलीगढ़ चाइल्ड लाइन उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा के निर्देशन में बाल विवाह रोकथाम पर चर्चा आदर्श बाल विद्यालय केन्द्र,गांधी पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ के प्रसिद्ध वकील और सामाजिक कार्यकर्ता एड0 प्रतीक चौधरी ने बाल विवाह रोकथाम पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में उन्होनें विवाह की न्यूनतम आयु ,बाल विवाह पर होने वाले दंड, बाल विवाह रोकथाम के लिए राजा राम मोहन राय के योगदान को याद किया। राजा राम मोहन राय के प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही शारदा एक्ट लागू हो पाया जिसमें प्रथम बार विवाह के लिए बलिकाओं की न्यूनतम आयु १४ वर्ष और बालको के लिए १८ वर्ष तय की गई थी इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की । कार्यक्रम में कुल २८ लोगो ने प्रतिभाग लिया। इसमें चाइल्ड लाइन की ओर से कोऑर्डिनेटर शुचिता चौधरी, बिलाल एवम् सहयोगी टीम सदस्य लक्ष्मी,नीलम, शबनम,नासिर अली खान, परिवार परामर्श केंद्र की कोषाध्यक्ष चित्रा सिंह, काउंसलर विनीता शर्मा, नाहीद अंसारी आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा