अलीगढ़ उत्तर प्रदेश कोंग्रेस कमैटी के हाथरस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महामंत्री राजेश राज जीवन ने आज रोडवेज बस स्टैंड स्थित गाँधी पार्क में भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया। भाजपा के राज में मंहगाई चरम सीमा पर पहुँच गयी है। पेट्रोल , डीजल , दाल , तेल ,आटा सबके मूल्य में बृद्धि हुई हैं। आज का दो करोड़ बेरोजगार युवा सड़कों पर है। जिसे हर वर्ष नोकरी देने का वादा किया था। जो आज तक पूरा न हो सका इसी साल 14 करोड़ नोकरी भी छीन ली गई है। राजेश राज जीवन ने कहा कि किसान विरोधी बिल को हम किसी कीमत पर पास नहीं होने देंगें। और महामहिम राष्ट्रपति से हम अपील करते है। कि किसान विरोधी बिल पास न हो क्युकी देश की सारी अर्थ व्यवस्था पहले से चरमराई है। और देश में बढ़ रही मंहगाई पर भी रोक लगायी जाये। इस धरना प्रदर्शन में शोराज्य जीवन , मौ0 पुत्तन खाँ , कलाम गद्दी , नजीर अहमद , भूपेंद राणा , भुवनेश , राजेश राज जीवन , राजेश शर्मा , प्रदीप मदन लाल , सुनील गौतम , पूर्व महासचिव भारत गौतम आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा