उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा जज्बा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर निशुल्क डायबिटीज शुगर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 180 मरीजों की शुगर की जांच करने के उपरांत परामर्श एव दवा फ्री दी गई । कैंप का शुभारम्भ थाना देहलीगेट के एस.एच.ओ. अहमद हसन ने किया । उन्होंने जज़्बा प्राइमरी हेल्थ सेंटर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी ऐसे नेक कामों में आगे आने की जरूरत है। डॉ • मौहम्मद उमर फारूख, डॉ • मौहम्मद शाहिद, डॉ • शुजाउर्रहमान ने मरीज को दवा देने के साथ साथ अच्छी डाईट एवं अन्य बचाव के उपाय भी बताये। जज़्बा फाउण्डेशन के सचिव स्वालेहीन अख़्तर ने संचारी एवं संक्रमण रोगों से लोगों को जागरूक किया एवं ऐसे रोगों से बचाव के अन्य उपाय बताते हुए कहा कि जन जागरूकता हेतु जज़्बा फाउण्डेशन दोरा ईरिक्शा के माध्यम से संचारी/संक्रमण रोग नियंत्रण अभियान उच्च स्तर पर चलाया जायेगा । मौ • हसीन खान ने कैंप का संचालन करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया और दो गज की दूरी/ सोशल डिस्टेंसिग व फेस कवर तथा मास्क का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि हाथों को साबुन व सेनेटाईजर से हाथों को अच्छे से साफ करते रहने को कहा । इस हेल्थ कैंप में डॉ • राजुमार , हारिस अहसन, अलाउद्दीन सैफी , वीरेन्द्र सिंह, मौ• आसिम , अकरम रेहाना व अन्य सभी लोग मौजूद रहे ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा