स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने आगरा में कुलपति को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय के चेयरमैन व सचिव तथा उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के सरंक्षक दीपक गोयल एवं संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय आगरा के प्रबंधक व एसोसिएशन के महामंत्री मनमोहन चावला ने डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल को नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत कराने के लिए विश्वविद्यालय आगरा परिसर में विगत दिवस ज्ञापन दिया तथा ज्ञान महाविद्यालय व रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के एन एस एस इकाई की ओर से छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किए गए 1500 से अधिक मास्क विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रामवीर सिंह चौहान की उपस्थिति में भेंट किए। कुलपति ने एसोसिएशन पदाधिकारियों को बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह मे महाविद्यालयों को सरकारी नियमानुसार शुरू कराए जाने की तैयारियां की जा रही है। कुलपति प्रो मित्तल ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र की नियमावली वेबसाइट पर पोस्ट कर दी गयी है जिससे विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय अपने फॉर्म, प्रोस्पेक्टस इत्यादि प्रिंट करा सके।उन्होंने बताया कि 5 सिंतबर से 25 सिंतबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा करा ली जायेंगी तथा 15 सिंतबर तक सरकारी नियमानुसार स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओ को प्रोन्नत कर दिया जायेगा उसके बाद विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।बीएड प्रथम वर्ष को प्रोन्नत करने तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा 30 सिंतबर तक कराए जाने की तैयारियां चल रही है। कुलपति ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के 20 प्रतिशत सीटें कम की जाएंगी। माननीय कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रबंधन को छात्र छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मी आदि सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए कोरोना से बचाव की सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए संस्थानों को शुरू करने के निर्देश जारी होंगे। कुलपति ने छात्र छात्राओं द्वारा 1500 मास्क बनाने के पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।कुलपति को पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मान किया। इस अवसर पर रविकांत चावला व कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता