उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाराजा अग्रसेन समिति ( रजि) जिला युवा शाखा द्वारा श्री गणेश जी की 151 दीपों से महाआरती की इन दिनों समूचे शहर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है इसी श्रंखला में आज दिन मंगलवार को हमारी जिला युवा शाखा द्वारा श्री गणेश जी की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें 151 दीपों से गणेशजी की आरती उतारी गई यह धार्मिक आयोजन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर अचल ताल पर संपूर्ण कराया गया जो के गणेश मंदिर के महंत विनय गुरुजी महाराज के सानिध्य में पूर्ण हुआ जिस में मुख्य भूमिका के रूप में समिति के संस्थापक अध्यक्ष ओपेश अग्रवाल जी मैं परिवार के मौजूद रहे। समिति के जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग ने बताया कि इन दिनों गणेश जी की विशेष कृपा अपने भक्तों पर रहती है गणेश जी के अनुष्ठान करने पर मनवांछित फल मिलता है एवं घर में सुख शांति रहती है रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है इन दिनों गणेश जी की आराधना करना बहुत ही शुभ माना जाता है।इस महा आरती के दौरान दिनेश अग्रवाल (महामंत्री) गौरव मित्तल” अंकित अग्रवाल “यश गोयल” आशीष अग्रवाल “मयंक अग्रवाल “अनिकेत अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल” वेदांत अग्रवाल विनीत अग्रवाल “जय सिंगल शुभम अग्रवाल” प्रशांत अग्रवाल” दीपक अग्रवाल” अर्पित अग्रवाल मयंक अग्रवाल “विकास अग्रवाल ध्रुव गोयल “रजत सिंगल” नितेश अग्रवाल आदि पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता