उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रदूषण मुक्त हस्त निर्मित पंचगव्य व नव गृह खाद्यानों से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को बनाने बाले हस्तशिपी छोटेलाल का शुक्रवार को द वर्किंग जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि,इसी कलाकार को विगत वर्ष नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल द्वारा सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई थी,लेकिन आज तक नगर निगम द्वारा छोटेलाल का सम्मान नहीं किया गया। मूर्ति शिल्पी छोटेलाल को आचार्य सुनील कौशल महाराज,ठा. श्योराज सिंह,डब्ल्यूजेपीसी के सुरेंद्र शर्मा,पंकज धीरज,मनीष शर्मा बिट ,यतेंद्र वाईके आदि ने सम्मानित किया।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता