उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम विश्विद्यालय द्वारा भारत, तुर्की ,महात्मा गांधी और ख़िलाफ़त आंदोलन के आलोक के विषय पर एक वेबिनार हुई । जिसका विरोध भाजपा नेता डॉ0 निशित शर्मा व अन्य लोगों द्वारा शहर में फेसबुक व मीडिया के माध्यम से किया गया निशित द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट पर कथित एएमयू छात्र अल-शफा बिनयामिन ने हिंदुओ के आराध्य भगवान श्री राम व राजा दशरथ पर अभद्र टिप्पणी की गई ।कथित एएमयू छात्र द्वारा फेसबुक पर अभद्र कमेंट पर भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज कार्यकर्ताओ के साथ थाना देहली गेट पहुंच गए व उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफतार करने की मांग की । एसएचओ देहली गेट आशीष कुमार ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया व आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया । भाजपा नेता संजू बजाज ने बताया कि एएमयू केवल एक देशविरोधी व हिंदूविरोधी संस्थान बनकर रह गया है जहां के छात्र निरन्तर देशविरोधी व हिन्दुविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते रहे हैं एवं इनकी नीच व जिहादी मानसिकता के चलते कई बार शहर में आग लगने से बची है ।गत दिनों में निरन्तर ऐसी घटनाएं एएमयू में होती रही हैं जिनसे शहर ही नही बल्कि पूरे देश का माहौल खराब हुआ है। इसीलिए में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करता हूँ कि ऐसे संस्थान पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाकर बंद कर देना चाहिये।आज की घटना पर अल शफा बिनयामिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है व गिरफ्तार कर जेल भेजकर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ऐसे जिहादियों द्वारा हिंदुओ के खिलाफ लिखने व बोलने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा हमारे सब्र का इम्तिहान मत लो वरना सीधे 72 हूरों के पास पहुंचा दिए जाओगे। इस मौके पर सनी कुमार,पिंटू प्रताप सिंह,सोनू कश्यप,जुबिन वार्ष्णेय,विजय प्रजापति,गोवर्धन,दिनेश अग्रवाल,अर्जुन सिंह,अमर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता