उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार जी द्वारा मथुरा, काशी कूच करने की घोषणा की गई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आदरणीय विनय कटियार जी द्वारा आंदोलन को धार दी गई थी और कार्यकर्ताओं में जोश भरा, व मार्गदर्शन किया गया था उसी प्रकार आगे भी उन्ही के बताए मार्ग पर चलकर हम सब हिंदूवादी मथुरा काशी के लिए तैयार रहेंगे। भरत गोस्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी हिंदूवादी आदरणीय विनय कटियार जी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं क्योंकि एक घाव के भरने मात्र से हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे कई सदियों पहले सनातन धर्म पर लगी एक चोट पर मरहम लग चुका है और जल्द वह घाव तो पूरा भर भी जाने वाला है। और निश्चित ही यह किसी भाईचारे की नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ हिंदुत्व और सत्य की जीत हुई है”और हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए राममंदिर को फिर से ध्वस्त करने की गीदड़ भवकी देने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी को कड़ी चेतावनी देते हैं कि हिंदुओं के सब्र का इम्तिहान न लें और प्रभु श्री राम के मंदिर की ओर गलत नियत से आँख उठाकर भी न देखें अन्यथा परिणाम ठीक नहीं होंगे।