उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर शिलान्यास के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल)के आव्हान पर दीपावली उत्सव के रूप में मनाने से प्रफुल्लित बजरंगदल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से 5 अगस्त 2020 को श्री रामजन्मभूमि शिलान्यास को दीपावली उत्सव के रूप में सम्पूर्ण अलीगढ़ जनपद में मनाने के लिए समस्त सनातनधर्म प्रेमीयों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि यह महोत्सव केवल भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में आतंक अशांति को समाप्त करके मानवता के उच्चतम मानदंड स्थापित करेगा । उन्होने कहा कि बजरंजदल कि आशाओं के अनुरूप अलीगढ़ के राष्ट्रवादी युवाओं,व्यापारियों,उद्यमियों, विद्यार्थियों ,मातृशक्ति ने अपनी भावनायें श्री रामजन्मभूमि के प्रति प्रकट की है वह अप्रतिम है।उन्होंने आगे कहा कि कॉरोना महामारी के बाबजूद जनता का उत्साह अद्वितीय रहा इसके साथ ही बजरंगदल सभी नागरिकों द्वारा महानगर में शांति और सौहार्द कायम रखा इसके लिए हम समाज के कृतज्ञ है । उन्होने आगे कहा कि 5 अगस्त को विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ करने, मिष्ठान वितरण करने ,आसमान में भगवा बैलून छोड़ने, घरों पर और बाजारों में भगवा लगाए जाने, रात्रि मे बाजार में मंदिरों में और घरों पर दीप प्रज्वलन कर विशाल दीप सज्जा करने एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम अलीगढ़ जनपद में आयोजित हुए इसके लिए हम हृदय से उनके आभारी हैं ।भविष्य में राष्ट्र निर्माण एवं सनातन संस्कृति के पुनर्स्थापना में अपना योगदान बनाए इसी प्रकार रखेंगे ऐसा विश्वास करते हैं।साथ ही अलीगढ़ प्रशासन का भी मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पूर्ण रुप से सहयोग करके इस कार्यक्रम को शालीनता से कराने का वातावरण तैयार किया।