अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र आईटीआई रोड़ मुस्ताक नगर निवासी शब्बन सलमानी व उनकी पत्नी नसरीन बेगम के बेटे अशद ने अपने जन्मदिन को साधारण रूप से मनाये जाने की बात कहकर एक मिसाल कायम की है।मोहम्मद अशद महज 7 वर्ष का बालक है इतनी उम्र में बच्चे जहाँ जिद करके माँ-बाप का जीना मुहाल कर देते हैं वहीं इस मासूम से अशद ने कोरोना संकटकाल को देखते हुए माता-पिता से अपने 7वां जन्मदिन बहुत ही साधारण रूप से मनाए जाने की बात कहकर पिता का सर फक्र से ऊंचा कर दिया मोहम्मद अशद ने घर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने छोटे भाई अरहान के साथ मिलकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं व दोनों में परिवार के साथ केक काटकर एक दूसरे का मुँह मीठा किया।मोहम्मद अशद ने कहा जब तक कोरोना वायरस बिल्कुल समाप्त नहीं होता वह सामाजिक दूरी का यूँ ही पालन करेगा क्योंकि डीएम का निर्देश है।यह संस्कार बच्चे में माँ बाप के द्वारा दिये जाते हैं और जो बच्चा अभी से सामाजिक हित को समझकर अपनी खुशियों को सीमित तरीके से मनाने का हुनर रखता है ऐसा बच्चा वह बड़ा होकर समाज के लिए फरिश्ता बनकर रहेगा।शब्बन सलमानी के सभी मित्रों ने वीडियो कॉल्स व सोशल नेटवर्किंग के द्वारा उनके बच्चे को जन्मदिन की बधाई देते हुए मोहम्मद अशद के इस निर्णय की तारीफ की।