उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी खैर की टीम द्वारा राम मन्दिर निर्माण के मुख्य प्रेरक स्वामी वामदेव महाराज जी की जन्मभूमि गांव चौधाना मे श्री राम मन्दिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में 2100 दीपक प्रज्वलित और सामाजिक दुरी को ध्यान में रखते हुए श्री राम के नारो के साथ ग्राम पदयात्रा की एवं सुमित सारस्वत ने कहा कि हमारी पीढ़ी सबसे भाग्यशाली पीढ़ी है जो राम मंदिर निर्माण को होता देख रही है इस अवसर पर खैर विधानसभा अध्यक्ष सुमित सारस्वत, संयोजक लखन सारस्वत (कोषाध्यक्ष ) विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ,विधानसभा महासचिव प्रखर सारस्वत, विधानसभा मंत्री साकेत सारस्वत, माधव सारस्वत ,भारत , गगन सरस्वत , वैभव शर्मा धनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।