उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में परछाई फाउंडेशन व टीम ने मौलाना आज़ाद नगर व रामनगर की रहने वाली 2 ग़रीब लड़कियों की कराई शादियाँ ,अध्यक्ष बोले के रक्षाबंधन पर ये परछाई फाउंडेशन की तरफ से बहनो को तोहफा है। इस कार्य को सफल बनाने में परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोऐब अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन,तरन्नुम शाहिद,अख्तर खालिद,शाने हैदर,मुफ़्ती अब्दुल्लाह , मन्नान खान,निदा नाज़,ग़ज़िया नसीम,मोहम्मद साकिब,आरिफ खान,नासिर हुसैन,मोहम्मद मुबीन,अकील साबरी,आदिल साबरी व अन्य लोगो ने सहयोग दिया।