आखिर अलीगढ़ का कौन सा स्कूल चंद रुपयों की खातिर कर रहा है बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में कोरोना काल में अलीगढ़ में स्कूलों की मनमानी चल रही है एक तरफ तेजी से अलीगढ़ मेंकोविड 19 का प्रकोप फैल रहा है तो वहीं स्कूल खोल कर छात्रों का टेस्ट लिया जा रहा है। मामला थाना बन्ना देवी के जेल रोड स्थित गगन पब्लिक स्कूल का है। जहां स्कूल खोल कर छात्रों टेस्ट लिया जा रहा है. एसएसपी कार्यालय और बन्नादेवी देवी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्कूल बना है। लेकिन कोरोना को लेकर शासन और प्रशासन के आदेशों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मीडिया के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्रों को स्कूल के अंदर ही रोक लिया गया
वहीं अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि कई दिनों से छात्रों को स्कूल में बुलाया जा रहे है स्कूल खोलने की घटना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लिया है। और स्कूल को कारण बताओ नेटिस जारी कर एक्शन मोड में आ गया है। छात्रों के अभिभावक परेशान है कि इस कोरोना काल में स्कूल मैनेजमेंट छात्रों को टेस्ट के लिये बुला रहा है।अभिभावक विजय बताते है कि कक्षा आठ के छात्रों को गणित की परीक्षा के लिये बुलाया गया है। छात्रों को बिना ड्रेस के कैजुअल कपड़ों में बुला रहे हैं। अभिभावक दुर्गेश कहते है कि सरकार ने कोरोना के चलते स्कूल बंद कर रखा है लेकिन गगन पब्लिक स्कूल के लोग मनमानी कर रहे हैं। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे बताते है कि किसी भी कार्य के लिये निजी या सरकारी स्कूल छात्रों को नहीं बुला सकता है। उन्होंने कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है कि आखिर किस कारण से छात्रों को बुलाया गया । हांलांकि स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल के गेट व दरवाजे बंद कर लिये। और बताया कि अभिभावकों को बुलाया गया था । स्कूल की एक छात्रा ने जब टेस्ट के बारे में बताया तो उसे तुरंत अंदर बुला लिया गया।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन