Homeराज्यअलीगढकोरोना के चलते बिजली राजस्व की लागत में कमी के कारण बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को कहा या तो बिजली का भुगतान करें या डिस्कनेक्ट होने का करें सामना
कोरोना के चलते बिजली राजस्व की लागत में कमी के कारण बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को कहा या तो बिजली का भुगतान करें या डिस्कनेक्ट होने का करें सामना
बिजली का भुगतान करें या डिस्कनेक्ट होने का करें सामना ऐसा क्यों कहा एसडीओ साहब ने जाने क्या है कारण
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में प्रताप टुडे न्यूज़ एजेंसी की टीम से खास बातचीत करते हुए उप खण्ड अधिकारी बाराहद्वारी डिवीज़न के अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में राजस्व की लागात में भारी कमी आने के कारण बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को कहा है कि या तो वे भुगतान करें या डिस्कनेक्ट होने का सामना करें। कोरोना वायरस के कारण, यह काम कुछ महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया था,जिसके परिणामस्वरूप राजस्व में भारी गिरावट आई। अब, हम बकाए के गैर-भुगतान पर डिस्कनेक्ट करना शुरू कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि विद्युत बकाया का भुगतान कर विच्छेदन जैसी अप्रिय स्थिति से बचें।
उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार.विद्युत विभाग , शहरी अलीगढ़