एसीएम सेकेंड अंजुम बी को 18 सूत्रय ज्ञापन माननीय प्रधनमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन किसानों नें सौंपा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने भारत बंद का आव्हान पर बोनेर चौराहे को रोक कर आंदोलन किया सुबह 10:00 बजे से ही किसान बोनेर चौराहे पर एकत्रित होना शुरू हो गए और 12:00 बजे सैकड़ों की संख्या में किसान चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे ओर रोड पर फर्श डालकर बैठ गए और रोडजाम किया लेकिन प्रशासन के समझाने पर सभी किसानों ट्रेक्टर ओर अन्य वाहनों के साथ धनीपुर मंडी की तरफ कूच किया और मंडी के गेट को बंद करके विरोध प्रदर्शन जारी रखा ओर acm सेकंड महोदया अंजुम बी को 18 सूत्रय ज्ञापन माननीय प्रधनमंत्री महोदय के नाम सौपा प्रदेश उपाध्यक्ष एस के सिंह राना कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु मर्यादित आंदोलन करती है लेकिन जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय महासचिव प्रेमपाल सिंह चौहान व उनके समर्थकों को काशिमपुर पुलिस चौकी पर बिठाए रखा ओर शाम 4 बजे छोड़ा जो कि बहुत दुखद है प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने किसानों को तीनों विधेयकों की कमियां गिनाई और किसानों के लिए कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार को है न कि केंद्र सरकार इसलिए केंद्र सरकार से मांग की इन विधेयकों को वापस लिया जाए जिलाध्यक्ष बबलू प्रधान ने कहा कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाया जाए कि उससे कम कीमत पर कोई व्यापारी अनाज न खरीदे यदि खरीदता पाया जाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। जिलाउपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता है लेकिन प्रत्येक सरकार ने इस देश के भोले किसान को ठगा है और उसके खिलाफ कानून बनाये ओर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक कोई किसान बात सुनने को तैयार नही है जिलाउपाध्यक्ष उदित प्रताप सिंह ने कहा कि अलीगढ़ के सभी किसान नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर कूच करेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे आंदोलन मे जिलामहासचिव राज ठाकुर,जितेंद्र शर्मा,अजीत चौधरी,जिलाउपाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह,कृष्णा ठाकुर,रवेंद्र सिंह,देवेंद्र पाल सिंह सुनील सिंह,भोला यदुवंशी,अखिलेश प्रताप,चीकू ठाकुर,प्रवीण यादव,विकास लोधी देवराज सिंह,साजन सिंह,ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह वीरेश कुमार सिंह सुभाष कुमार रूप राम सिंह भीकम पाल सिंह कृष्ण पाल सिंह,गोविल सिंह जादौन , महेन्द्र प्रताप सिंह , नेत्रपाल सिहं , प्रवीन शर्मा ‘ प्रेमपाल सिंह , पुरूराज सिंह, ओमवीर सिहं मौची, भूरा सिह,लाल चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह,पिंटू ठाकुर,संजय सिंह,वीरेश सिंह,सुशील कुमार, अभिजीत सिंह सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन