उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज की श्रुति वाली गली में राशनडीलर गरीबों के निवाले का सौदा करता पकड़ा गया दरअसल सुरेंद्र कुमार बंसल राशनडीलर है वह कम नापतोल कर राशन देता है जिसकी शिकायत काफी कार्डधारकों ने की जब इसकी जांच-पड़ताल की गई तो नजारा चौकाने वाला निकला आंखों के सामने रिक्शा राशन के चावलों से लादकर बेचने के लिए चुपचाप भेजा जा रहा था तब रिक्शे चालक को रोककर पूछा गया कि कहाँ जा रहा है और कहाँ से लाये हो उसने सारा कांड बता दिया,आंखों के सामने राशनडीलर सुरेंद्र कुमार बंसल की राशन के चावल की कालाबाजारी थी और वह देखकर सकपका गया और पकड़े जाने की स्तिथि में खुद को संभालते हुए उसने इस कांड को कैमरे में कैद करने वाले साफ छवि पत्रकार को गुलाबी नोटों का प्रलोभन देना चाहा।परन्तु ईमानदार पत्रकार ने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए उसे समझाया कि तुमको ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए तब राशनडीलर ने कहा देख भैया यह हमारा हर महीने का कार्य है हाथ पैर पकड़ लेता हूँ माफी मांग लेता हूँ जो नोट तुम नहीं पकड़ रहे वह जांच करने वाले को पकड़ा दूंगा बात साफ।यह बात काफी चौकाने वाली थी कि कोई अधिकारी क्या नोटों के लालच में सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे राशन की होने वाली कालाबाजारी में भी हिस्सेदारी कर सकता है?अब देखना बाकी है कि वाकई डीएम साहब इस राशनडीलर को छोड़ते हैं या इसकी बात सही होगी जो इसने इतना दावा करते हुए कही है। बात गरीब के हक की है।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता