उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर के जी0 टी0 रोड़ स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के महादेव मंदिर में श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा जी का रुद्राभिषेक मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में किया गया। पंडित विमल वेद पाठी जी ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई। उसके बाद सभी सदस्यों ने पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ पंडित विमल वेद पाठी जी के नेतृत्व में श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा जी का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के उपरांत सभी ने श्री धर्मेश्वर महादेव बाबा जी की आरती करके बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि जहां पैसा काम नहीं आता है वहां पुण्य और दान काम आता है इसलिए हम सभी को भगवान की भक्ति अवश्य करते रहना चाहिए। क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। सभी भक्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पंडित आचार्य हेमंत शास्त्री, पंडित जयप्रकाश, आकृति अग्रवाल, गगन अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सतीश यादव आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता