छठे विश्व योग दिबस के पावन अबसर पर जिला अलीगढ़ के जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा जी व क्वार्सी मंडल के मंडल मंत्री अजीत चौधरी ने अपने परिवार सहित अपने निज निवास पर योग किया । साथ ही जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा जी ने देश की जनता जनार्दन को विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं और साथ देश की जनता जनार्दन को संदेश दिया कि योग करना हमारे स्वास्थ के लिय बहुत ही लाभकारी है। हम योग कर अपने परिवार व समाज को स्वस्थ व दीर्घायु रख सकते हैं। साथ ही आजकी बैश्विक महामारी कोविड (019) को भी योग एवं प्राणायम से भी परास्त किया जा सकता है। में अपने देश के यशष्वी प्रधानमंत्री आदरनीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भी हिर्दय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने हमारे देश को योग एवं प्राणायम साधना विश्व योग दिवस के रुप में मान्यता दिलाई।