उत्तर प्रदेश अलीगढ़ शहर के वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ डीके वर्मा ने जिला मलखान सिंह अस्पताल में विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निशुल्क होम्योपेथिक औषिधि का वितरण कार्य किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ होम्योपैथिक एसोसिएशन के तत्वधान में स्वयं के प्रयासों से लगभग ढाई हज़ार लोगों हेतु औषधि का वितरण कर चुके हैं । कोरोना के इस काल में डॉ डीके वर्मा अलीगढ़ शहर के अलावा खैर एवं जट्टारी में जाकर भी लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु दवा वितरित करके आयें हैं ।