उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में परिवार से सम्पर्क अभियान के दौरान 75 कोल विधानसभा क्वार्सी मंडल में कोल विधानसभा की पूर्व विधायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य आदरनीय श्री मती रामसखी कठेरिया जी सैक्टर 42 ए के बूथ संख्या 256 के परिवारों के घर घर जाकर यशस्वी प्रधानमंत्री आदरनीय नरेंद्र भाई मोदी जी का पत्र जनता जनार्दन को वितरित कर शुभारम्भ किया साथ में कोल विधायक अनिल पारासर जी के यहां से मिले 100 मास्कों को वितरित किया । तथा केंद्र और प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इस अवसर पर साथ रहे आदरणीय बड़े भाईसाहब अजीत सिंह जी, अजीत चौधरी मंडल मंत्री क्वार्सी मंडल भाजपा, क्वार्सी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, मोहित कश्यप जी, संदीप गौड़ जी , कुशल चौधरी जी, सैक्टर सयोंजक मनीष चौधरी जी, बूथ अध्यक्ष देवेन्द्री चौधरी जी, गवेंद्र सिंह लोधी जी, पवन चौधरी जी आदि रहे ।