Homeराज्यअलीगढयुवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने मांग कि हैं की कासिमपुर पावर हाउस में 800 से अधिक मजदूर फसे हुए है उन्हें तुरंत भेजने की व्यवस्था करें प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने मांग कि हैं की कासिमपुर पावर हाउस में 800 से अधिक मजदूर फसे हुए है उन्हें तुरंत भेजने की व्यवस्था करें प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुँवर गौरांग देव चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा के कासिमपुर पावर हाउस में जो 800 से अधिक मजदूर फसे हुए है उन्हें प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन तुरंत भेजने की व्यवस्था करें जिससे कि वह मजदूर अपने घरों तक पहुँच सके। गौरांग चौहान ने कहा के मज़दूरों द्वारा घर जाने के लिए 3 बार धरना दिया जा चुका है मगर सरकार आँख मूंदे पढ़ी है। जहा देश का मजदूर घबरा कर पैदल ही अपने घरो की ओर निकल पड़ा है वही जब कासिमपुर से मजदूर अपने घरों की ओर निकले तब प्रशासन द्वारा मजदूरों को वापस खदेड़ दिया गया जो कि दुःखद है वह के मजदूरों द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी खाद्य सामिग्री भी खत्म हो गई है एवं उन पर पैसा भी नही है। इसी कारणवश मजदूरों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द उनके घर भेजने का कार्य किया जाए मजदूर बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।