(पुलिस आपदा प्रबंधन केक ले जाकर बच्चे का मनाया जन्मदिन)
अलीगढ़ 03 मई थाना देहली गेट क्षेत्र के गुड़िया बाग में भगत जी परिवार के राजकुमार भगत के नाती कृष्णानंद के जन्मदिन पर आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्यों ने कृष्णानंद का केक कटवाकर जन्मदिन मन वाया। गुड़िया बाग के धर्मेश आनंद ने आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्य गिरिश कुमार गुप्ता से संपर्क किया उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का जन्मदिन है और वो केक की जिद कर रहा है बच्चे का मन रखने को आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्यों ने कृष्णानंद के घर पर केक लेकर पहुंचे और जन्मदिन मनवाया।वही एक साथ गुड़िया बाग में आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्य पहँचने से लोगो में अफरा तफरी मच गई लेकिन जब क्षेत्रवासियों ने आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्यों का जब ये रूप देखा तो सबकी जुबान पर आपदा प्रबंधन यूनिट के सदस्यों की तारीफ शरू हो गई।इस मौके पर बाबा राजकुमार भगत,दादी राजकुमारी,पिता धर्मेश आनंद, माता नयना आनंद,भाई,माधव आनंद सहित परिजनों ने आपदा प्रबंधन यूनिट के गिरीश कुमार गुप्ता नरेंद्र व्यास देवश टीडी,मनीष गौड़,मनोज राजपूत,दीपक शर्मा और जितेंद्र शर्मा का हार्दिक आभार जताया।