लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशों को सुनकर किस कदर अन सुना कर रहे हैं पान मसाला बेचने वाले दुकानदार प्रशासन द्वारा लगातार शहर भर में हो रही छापे मारी के बावजूद कुछ दुकान वाले चोरी चुपके पान मसाला खाने वाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लैक करके लगातार बेंच रहे हैं । जिसके चलते नरेन्द्र कुमार प्रभारी रोडवेज चौकी थाना गांधी पार्क को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक चाय की दुकान चलाने वाले चाय की दुकान के आड़ में ब्लैक में पान मसाला बेच रहा है । जिस पर चौकी प्रभारी ने दोपहर दो बजे अपनी टीम के साथ चाय की दुकान पर छापा मारा जिसके चलते अधिक मात्रा में दुकान से और चाय वाले के स्कूटर की डिग्गी में से पान मसाला बरामद किया है । मौके पर पहुंची प्रताप टुडे न्यूज़ की टीम ने यह घटना अपने कैमरे में कैद करली जब इसके बारे में चौकी प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की उनके क्षेत्र में ब्लैक में पान मसाला बेचने की सूचना मुखबिर के द्वारा मिल रही थी जिसके चलते आज छापा मार कार्यवाही की गई और अभियुक्त दुकानदार के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अतेंद्र कुमार , कांस्टेबल विजय यादव, एसपीओ गाँधी पार्क अनिल कुमार शर्मा आदि टीम मौजूद रही ।