उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वादी अतुल कुमार पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता नि0 जटिया कम्पाउण्ड बारहद्वारी थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ द्वारा लिखित तहरीर सूचना दी गयी कि वादी की मोटर साइकिल ग्लैमर न0- UP81-X-6132 दिनांक 21.04.2020 को वादी के घर के बाहर से शशी कपूर पुत्र हरप्रसाद नि0 सराय लवरिया थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 195/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय पंकज श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 23.04.2020 को जानकारी प्राप्त हुई कि शशी कपूर उपरोक्त अपने रिश्तेदार महावीर पुत्र मिश्रीलाल निवासी नंगला मानसिंह पुरानी पुलिया के पास थाना गाँधीपार्क, अलीगढ़ में मौजूद है । इस सूचना पर पुलिस टीम ने नंगला मान सिंह में महावीर सिंह के मकान पर दबिश देकर अभियुक्तगण 1. शशी कपूर पुत्र हरप्रसाद नि0 सराय लवरिया थाना बन्नादेवी 2. राजेश पुत्र चोखे लाल नि0 महेन्द्र नगर थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ व उनकी सहअभियुक्ता 3. शारदा उर्फ सरिता पत्नी महावीर सिंह निवासी नगला मानसिंह पुरानी पुलिया के पास थाना गाँधीपार्क अलीगढ को समय 13.05 बजे मय जूट की एक बोरी में चोरी की कटी हुई मोटर साइकिल तथा मोटर साइकिल काटने की किट सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ पर अभियुक्त शशि कपूर उपरोक्त ने बताया कि उसने मोटर साइकिल गलैमर न0 UP81X6132 को दिनांक 21.01.2020 को समय 10.00 बजे रात्रि को जटिया कम्पाउण्ड बारहद्वारी से अतुल कुमार के घर के बाहर से चोरी की थी तथा मैने यह मोटर साइकिल अपने रिश्तेदार महावीर सिंह के यहाँ खडी कर दी थी। जिसको मैं तथा मेरा साथी बेचने की फिराक में थे । लेकिन कोई ग्राहक नही मिलने के कारण मेरे साथी राजेश व मेरे रिश्तेदार की पत्नी शारदा उर्फ सरिता उपरोक्त ने मोटर साइकिल को काटकर कबाडी को बेचने के लिये सलाह दी। तब मैने तथा मेरे साथी राजेश ने मोटर साइकिल काटने वाली किट से मोटर साइकिल को काटकर अलग अलग कलपुर्जो में करके एक बोरी में भरकर कबाडी को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। तथा शक्ति से पूछताछ पर अभियुक्त शशी उपरोक्त ने यह भी बताया कि मेरे पास एक ओर चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्रो न0 DL 35 CL1851 है जो मैने बजरंग ढाबा नंगला रती थाना हसायन जनपद हाथरस से चोरी की थी वो भी मेरे घर पर खडी है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शशी कपूर उपरोक्त के मकान से चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्रो न0 DL 35 CL1851 बरामद की। तथा इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 196/20 धारा 411/414 भादवि बनाम शशी कपूर पंजीकृत किया गया। तथा माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 195/20 में धारा 411/420/120बी भादवि की बढोतरी की गयी। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी जो जनपद तथा जनपद के बाहर से मोटर साइकिलों की चोरी कर उन्हे बेचते थे तथा ग्राहक न मिलने पर मोटर साइकिलों को काटकर कबाड़ी को बेचतें है।
(गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास)
शशी कपूर पुत्र हरप्रसाद नि0 सराय लवरिया थाना बन्नादेवी अलीगढ
1. मु0अ0सं0 330/15 धारा 60 Ex. Act थाना बन्नादेवी
2. मु0अ0सं0 195/2020 धारा 379/420/411 भादवि थाना बन्नादेवी अलीगढ
3. मु0अ0सं0 196/2020 धारा 411/414 भादवि थाना बन्नादेवी अलीगढ
राजेश पुत्र चोखे लाल नि0 महेन्द्र नगर थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ
1. मु0अ0सं0 195/2020 धारा 420/411/120बी भादवि थाना बन्नदेवी अलीगढ
शारदा उर्फ सरिता पत्नी महावीर सिंह निवासी नगला मानसिंह पुरानी पुलिया के पास थाना गाँधीपार्क अलीगढ
1. मु0अ0सं0 195/2020 धारा 420/411/120बी भादवि थाना बन्नदेवी अलीगढ
बरामदगीः-
1. चोरी की कटी हुई मोटर साइकिल गलैमर न0 UP81X6132 मय कलपुर्जो के साथ
2. मोटर साइकिल काटने वाली किट
3. चोरी एक मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्रो न0 DL 35 CL 2310
(गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम)
1. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
2. का0 1107 नीरज कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
3. का0 2197 शिवम कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
4. म0का0 1855 अल्का पाल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।