( हर्षद रोज सुबह घर से सबसे पहले भूखे जानवरों का रखते हैं ध्यान )
अलीगढ़ कोरोनावायरस महामारी के चलते इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है कई जानवरों की भूख के कारण मृत्यु भी हो चुकी है ऐसे में शहर के तमाम संगठन और समाजसेवी भी जानवरों के लिए आगे आ रहे हैं कोई गाय भैंस को चारा तो कोई बंदरों को केला खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है इसी क्रम में सराय हकीम निवासी छात्र नेता हर्षद हिन्दू भी अपने साथियों के साथ पिछले कुछ दिनों से अपने वाहन पर जानवरो के खाने की सामग्री रखकर सुबह सुबह अपने घर से बंदरों के लिए केले व खीरे एवं सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों के लिए हरे चारा की व्यवस्था कर रहे हैं और अपने वाहन पर हरे चारे की बोरी और खीरे रखकर महानगर में जगह-जगह घूम रहे बंदरों और आवारा पशुओं को चारा खिला रहे हैं । हर्षद का कहना है कि जिस तरह प्रशासन ने जिले में कोई भूखा न सोए करके मुहिम चलाकर गरीब परिवारों के यहां खाद्यान्न सामग्री की पहुंचाने की व्यवस्था बनाई है जिससे जिले में कोई भूखा न सोए इसी तरह से बन्दर, आवारा गाय, कुत्ते आदि जानवरो के लिए भी इनके भोजन की व्यवस्था करनी चाइए जिससे ये बेजुबान जानवर भी भूख से अपना दम न तोड़ दें।