देश की राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाला शख्स हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित उस पिज्जा डिलीवरी बॉय की वजह से करीब 72 परिवारों को सतर्कता बररते हुए करवाया गया है क्वारन्टीन साउथ दिल्ली के हौजखास सहित मालवीय नगर के रहने वाले 72 परिवारों को किया गया है क्वारन्टीन दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये डिलीवरी बॉय डायलिसिस करवाने गया था अस्पताल उसी वक्त ये हुआ था संक्रमित। साउथ दिल्ली पुलिस उस संक्रमित डिलीवरी बॉय के बयान के मुताविक तमाम डिलीवरी पॉइंट का ले चुकी है डेटा। और साथ ही उसके साथ काम करने वाले 17 लोगों की भी जांच की जा रही है ।