उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नगर निगम कर्मचारी जहां जा रहे वहाँ पा रहे सम्मान नगरीय सीमा में शामिल नवीन ग्राम गढ़िया एलमपुर में नगर आयुक्त और सफाई कर्मचारियों का हुआ भव्य सम्मान। फूल मालाओं और फूलों की वर्षा से किया गया स्वागत। नवीन गांव एलमपुर में नगर आयुक्त ने किया दौरा। गांवो के बड़े बूढ़े नागरिकों ने नगर आयुक्त को दिया आशीर्वाद। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गढ़िया एलमपुर के लोग ने बढाए अपने हाथ-कहा हम है आपके साथ।। युद्ध स्तर पर नवीन गांव हुआ सैनिटाइजड और चाक-चौबंद हुई सफाई व्यवस्था। 50 सफाई कर्मचारी, 2 फॉगिंग मशीन, 3 जेटिंग मशीन, 3 स्प्रे मशीन से चाक चौबंद हुआ गांव। गुरुवार सवेरे सवेरे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने नगरीय सीमा में शामिल नवीन ग्राम गढ़िया एलमपुर और सारसौल का दौरा किया। इन गांव में दौरा करने पहुंचे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल और उनकी टीम को गांव के लोगों ने फूल माला और शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया। गांव वालों ने कहा ऐसी वैश्विक महामारी में नगर आयुक्त और उनकी सफाई कर्मचारियों की टीम अदृश्य कोरोना वायरस से दिन रात लड़ाई लड़ रहे है नगर आयुक्त और उनकी टीम सम्मान की असली हकदार है जो मानव जाति की रक्षा के लिए बिना किसी भेदभाव के शहर को सेनेटाइज़्ड, सफाई, सामुदायिक कीचन और गरीबो को भोजन वितरित कर रही है। वहीं नगर आयुक्त में सम्मान पाकर गांव के बड़े बूढ़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए कहा स्वच्छता के सिपाहियों का सेनानायक होने के नाते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मैं आप लोगों का राष्ट्रहित में सहयोग मांगता हूं ज्यादा से ज्यादा लॉक डाउन का पालन करें घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही कोरोनावायरस को हराया जा सकता है। वही नगरी सीमा में शामिल गढ़िया एलमपुर और सारसौल में नगर आयुक्त के निर्देश पर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें 50 सफाई कर्मचारियों की चार टीमों दो फॉगिंग मशीन दो स्प्रे मशीन तथा दो जेटिंग मशीनों से गांव में फागिंग और सैनिटेशन किया गया नालियों की तली झाड़ सफाई कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जगह-जगह कराया गया। सत्य प्रकाश पटेल के साथ जोनल स्वच्छता अधिकारी महेंद्र सिंह स्वच्छता निरीक्षक बिशन सिंह मीडिया सहायक एहसान रब आदि साथ थे।