उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने बताया कि मेरा मानना है कि मीडिया पत्रकार और अखबार बांटने वाले कर्म योगी इन लोगों का सम्मान जितना किया जाए उतना कम है क्योंकि बारिश हो गर्मी हो सर्दी हो कर्फ्यू हो या अब लॉक डाउन हो यह लोग कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते । मैंने आज अपने कर्म योगी निपेंद्र गुप्ता को अपने बजट के अनुसार 2 महीने का अग्रिम भुगतान किया । मेरा मानना है कि किसी की मदद करना मतलब भगवान की पूजा करना ।