भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने कहा है कि जमीरउल्लाह द्वारा हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा सकुन पांडे पर मुकदमा दर्ज करने के लिये विधायक का लैटर पैड का उपयोग किया है जोकि गलत है सबको पता है कि जमीरउल्लाह पूर्व में विधायक रहे हैं वर्तमान में नही है ये जानते हुए प्रशासन व पुलिस को चुनोती देने का कार्य जमीरउल्लाह द्वारा किया गया है । पुलिस व प्रशासन को चुनोती देना जमीरउल्लाह के लिये कोई नई बात नही है विधायक रहते हुए इन्होंने बयान दिया था कि बाबरी मंडी दंगे के आरोपी मेरे घर है किसी मे हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए। डीएम व एसएसपी से मांग करता हूँ कि जमीरउल्लाह पर तत्काल धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।