अलीगढ़ 7 मार्च। सासनीगेट पंचनगरी स्थित वात्सल्य वल्र्ड स्कूल में आज भव्य होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चों को गुलाल लगाकर किया। इस अवसर पर ब्रज की मशहूर राधा-कृष्ण की फूलों को होली का बढ़ा ही सुन्दर आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने एक दूसरे पर फूल बरसाकर फूलों की होली का आनन्द लिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शालिनी भारद्वाज ने होली के मनामोहक गीत गाये ‘‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली‘, ‘‘आज बृज में होली रे रसिया’’ पर सभी बच्चों ने ‘एवं होली के अन्य गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने सभी बच्चों को टेसू के फूल और गुलाल के पैकेट सभी बच्चों को वितरित करके होली की शुभकामनायें दीं। प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने बच्चों को केवल हर्बल रंगों से होली के खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूनम भारद्वाज, शालिनी भारद्वाज, आरती सक्सैना, रैशू, प्रीति, चंचल, प्रगति, मेघना आदि उपस्थित थीं।