अलीगढ़ राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में चिन्मयी महिला विचार मंच द्वारा अलीगढ़ के तालसपुर कलां में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शीला चौधरी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में माहेश्वरी हॉस्पिटल की डॉ. सुरभि माहेश्वरी तथा साईं क्लीनिक के डॉ. अमित कुमार आर्य ने गांव की महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर शीला चौधरी ने कहा कि समिति द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पहले भी कराए जाते रहे हैं जो कि बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय प्रयास है। राष्ट्र सेविका समिति की महानगर कार्यवाहिका डॉ. निशा शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन समिति की द्वितीय संचालिका सरस्वती ताई आप्टे की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। इस अवसर पर डॉ. सुलक्षणा शर्मा, तालसपुर की प्रधान सरला, मंदाकिनी शर्मा, राधा चौहान, ओजस्वी शर्मा, दीपू शर्मा, रुचि गोटेवाल, कृष्णा शर्मा आदि उपस्थित रहे।