उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित अलीगढ़ चाइल्ड लाइन के टीम सदस्यों ने मासिक स्वच्छता गतिविधि के अंतर्गत स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं बालकों के लिए स्वच्छता किट के वितरण का आयोजन ग्राम असदपुर कयाम में श्री राधेश्याम शिक्षा ग्रामीण विकास सेवा समिति के सहयोग से किया । रैली को वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विभव वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ समाजसेवी जे डी मित्तल ने क्षेत्र के प्रसिद्ध गायत्री मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में बालकों ने साथी रे साथी हाथ मिलाना, गंदगी को दूर भगाना, अपना देश भी साफ़ हो, जिसमें हम सबका हाथ हो जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों से स्वच्छता की आदतों को अपनाने की अपील की । इस अवसर पर बालकों को स्वच्छता किट बांटते समय डॉ विभव वार्ष्णेय ने कहा कि बालकों
को बचपन में जो सिखाया जाता है उसे वह जीवन पर्यंत ध्यान रखते हैं इसलिए इन बालकों में स्वच्छता की आदत एक स्वस्थ समाज एवं स्वच्छ देश की परिकल्पना को साकार करने में सहायक होगी । गायत्री मंदिर के ट्रस्टी जे डी मित्तल ने कहा कि गायत्री परिवार स्वच्छता की मुहीम को पहले से ही आगे बढ़ा रहा है । उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता की आदतों को अपना हम सब कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक जिम्मेदारी है । बालकों को टूथब्रश, कंघा, साबुन, शैम्पू आदि का इस्तेमाल कराकर उनमें होने वाली बहुत सारी बीमारियों को रोका जा सकता है । इस अवसर पर गीता सिंह, मेघराज सिंह, सोनिया सिंह, चाइल्ड लाइन समन्वयक शिरीन राजेंद्र, मेधा शर्मा,नीलम सैनी, नदीम अहमद, भारत सिंह, नासिर अली, जीशान, रेखा सिंह, सीमा भारती, शबनम, शालिनी शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।