उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर पूरा देश शहीदों को नम आंखों से याद कर रहा है।इसी क्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयोजन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, उड़ान सोसाइटी, ब्राह्मण विचार सेवा संस्थान, स्वदेशी जागरण मंच,जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक,सैनी समाज न्याय संस्था एवं थैलेसीमिया सोसायटी के बैनर तले रामघाट रोड स्थित एस एम बी इण्टर कॉलेज से सेन्टर पॉइंट तक कैण्डल मार्च निकालकर पुलवामा के पैंतालीस वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई । कैंडल मार्च के समय भारत माता की जय , पुलवामा का यह बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान, जैसे नारों से रामघाट रोड गूंज उठा । उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि वेलेंटाइन दिवस हमारी संस्कृति नहीं है। आज के दिन युवाओ को राष्ट्र भक्ति की ओर आकर्षित होने चाहिए। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष
डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि आज देश के लोगों मे शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए सम्मान है यह दिन हमारे लिए काले दिन के समान है ।ब्राह्मण महासभा से राकेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने देश से ,अपने परिवार से एवं अपनी संस्कृति से प्रेम करना चाहिए । डी एस चौहान ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए सभी को राष्ट्र भक्ति के बैनर के नीचे आकर कायर देश को जबाब देना चाहिए । कैण्डल मार्च में नेमसिंह सोलंकी,अनुराग पंडित, सत्यकान्त भरद्वाज,भारत सिंह,डॉ नरेंद्र सिंह ,श्रीमती अशोक तोमर, रेखा सिंह,सीमा भारती, डॉ ललित उपाध्याय , गोविन्द सिंह सरदार मुकेश सैनी,अनुरोध सक्सेना, सिंह,रयान अहमद,राजीव गौतम,गौरव माहेश्वरी,गोपाल शर्मा सुधीर जादौन,विनय शर्मा सोनू ,जैकी ठाकुर, डैनी ठाकुर,भुवनेश वार्ष्णेय, सौरभ शर्मा,संदीप राहुल ठाकुर,धर्मेन्द्र चौहान, गुल्लेश तोमर भानु प्रताप सिंह,मनोज जादौन ,कृष्णपाल चौहान सहित सैंकड़ों युवा शामिल हुए।