अलीगढ़ में कम वसूली का प्रभाव आउट सोर्स कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर-नगर आयुक्त। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण। अधीनस्थों को जमकर फटकार। कर संग्रहक से लेकर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी तक नगर आयुक्त के रडार पर। बड़े बकायेदारो पर ताला बंदी और खाता कुर्क करने की होगी कार्यवाही। नगर आयुक्त ने गृहकर वसूली की ग्राउंड लेबल पर समीक्षा। अधीनस्थों के कसे पेंच। सहायक नगर आयुक्त को सौपा वसूली बढ़ाने का दायित्व। बुधवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने गृहकर वसूली की समीक्षा की। कम वसूली पर नगर आयुक्त का पारा हाई हो गया और कम वसूली पर कर संग्रहक से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा रोज़ाना दस हज़ार वसूली करने वाली वसूली टीम की नगर निगम को कोई आवश्यकता नही है जिनकी वजह से नगर निगम के आउट सोर्स कर्मचारियों का वेतन बढ़ाना तो दूर वेतन न देने की स्थिति, ए टू ज़ेड, ईंधन, ठेकेदारों के पेमेंट, सुरक्षा एजेंसी टेंट स्वामी के भुगतान सहित नगर निगम की अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। नगर आयुक्त ने अगले तीन दिन के लिये कर संग्रहक, राजस्व
निरीक्षक, कर अधीक्षक का लक्ष्य निर्धारित करते हुए चेतावनी दी यदि निर्धारित लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कम वसूली व हाउस टैक्स के नए नोटिस के प्रारूप का अनुमोदन न कराने पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय का स्पष्टीकरण तलब किया। वही नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह को वसूली बढ़ाने का दायित्व निर्धारित किया और सभी जोन में बड़े बकायेदार के विरुद्ध रोज़ाना तालाबंदी के साथ साथ संबंधित का खाता सीज़ करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा नगर निगम वसूली में लापरवाही किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी।